इसी दिन को
बहुत -बहुत -बहुत साल पहले मेरी सासु माँ
बहुत -बहुत साल पहले मेरे पति
और
बहुत साल पहले मेरे सुपुत्र का
जन्म हुआ था ....
आज हिन्दी तिथि के अनुसार उन तीनों का जन्मदिन है
और
English date के अनुसार मेरे पति का ....
समय बदलता है ...
पीढ़ी दर पीढ़ी बदल जाती है ....
लेकिन ....
सोच और स्वभाव ...
हर युग में ...
हर पीढ़ी में ...
एक ही सोच कायम रहती है ..
ये चरितार्थ करते हैं
इन तीनो का स्वभाव ...
क्यूँ कि एक जैसे हैं ........
2 comments:
अनुपम संयोग .... जो विचारों से मेल खाता है
बधाई सहित बहुत-बहुत शुभकामनाएं
सादर
देरी से आने के लिए माफी चाहता हूँ आंटी।
यह बहुत ही अच्छा संयोग है।
भैया और अंकल जी को हार्दिक शुभ कामनाएँ!
सादर
Post a Comment